Dono Trailer Launching: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) और छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) ने फिल्म में एंट्री कर ली है. अब छोटे बेटे राजवीर भी लोगों के बीच अपनी पहली फिल्म के साथ आ रहे हैं. फिल्म का नाम 'दोनों (Dono) है और इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ये एक रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म में उनके अपोजिट पलोमा ढिल्लो (Paloma Dhillon) नजर आ रही हैं जोकि एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो की बेटी हैं.
राजवीर देओल और पालोमा ठकेरिया की पहली फिल्म 'दोनो' का ट्रेलर 4 सितंबर को मुंबई में लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम में, अनुभवी स्टार धर्मेंद्र ने नए सितारों के लिए एक प्यारा वीडियो मैसेज शेयर किया.
दिग्गज एक्टर ने कहा, फिल्म के लिए पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. नए सितारों को इस फिल्म के जरिए खूब दुआएं दी है, साथ ही कहा कि ये फिल्म सच में सबके देखने लायक है ये बहुत अच्छी फिल्म जाएगी. फिल्म राजवीर पूरी टीम और प्रोडक्शन हाउस को खूब दुआएं दी.
'दोनो' का निर्देशन फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने किया है. यह 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Khatron Ke Khiladi 13: Abdu Rozik ने किया खतरनाक स्टंट, सांपों के बीच लेटे दिखाई दिए रोजिक