Don 3: फिल्ममेकर और डायरेक्टर फरहान अख्तर की डॉन फ्रेंचाइजी के दीवानों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'डॉन 3' जल्द ही फ्लोर पर आने के लिए तैयार है. रणवीर सिंह ने आने वाले 2 सालों के लिए अपनी शूटिंग डायरी लॉक कर ली है.
रणवीर सिंह अप्रैल के अंत तक अजय देवगन के नेतृत्व वाली 'सिंघम अगेन' में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे, जिसके बाद वो डॉन 3 की शूटिंग की तैयारी में लग जाएंगे. रणवीर को डॉन की भूमिका में आने के लिए कार्यशालाओं से गुजरना होगा. वह इस फिल्म को एक बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद डॉन की तीसरी पीढ़ी होंगे.
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगस्त या सितंबर 2024 में शुरु की जा सकती है. इससे पहले डॉन फ्रेंचाइजी में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नजर आ चुके हैं. लिहाजा, 'डॉन 3' के डॉन रणवीर सिंह के लिए ये एक बड़ा चैलेंज है. 'डॉन 3' की शूटिंग भारत और विदेशों में 7 महीने की अवधि में की जाएगी और मार्च 2025 तक खत्म होने की उम्मीद है. फरहान की 'डॉन 3' को 2025 की बड़ी रिलीज माना जा रहा है.
इसके बाद रणवीर सिंह 'शक्तिमान' के लिए बिजी हो जाएंगे, जिसका निर्देशन बेसिल जोसेफ करने वाले हैं. सोनी पिक्चर्स इंडिया और साजिद नाडियाडवाला फिल्म के मेकर्स होंगे. हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हुआ है. जो करीब 3 साल से भी ज्यादा वक्त से चल रहा था.
ये भी देखिए: UAE हिंदू मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे Akshay Kumar और Shankar Mahadevan