'Don 3': Ranveer Singh ने Amitabh- Shah Rukh को बताया बॉलीवुड का G.O.A.Ts; 'मैं आपको गौरवान्वित करुंगा'

Updated : Aug 10, 2023 14:15
|
Editorji News Desk

फिल्ममेकर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अनाउंसमेंट के बाद एक्टर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया हैं, जिसमें रणवीर डॉन बनकर फैंस का दिल लुटते नजर आएं. लेकिन लोगों का एक तबका जो अब भी फिल्म में शाहरुख खान को देखना चाहता है, वो लगातार फिल्म के टीजर पर किंग के नाम का कमेंट कर रहे हैं.

रणवीर ने भी टीजर रिलीज के एक दिन बाद फिल्म को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में रणवीर हाथो में बंदुक लिए अपने 'डॉन' लुक में नजर आ रहे हैं. 

तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था! एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्मों से प्यार हो गया, और हममें से बाकी लोगों की तरह, मैं हिंदी सिनेमा के दो G.O.A.Ts अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखता और उनकी पूजा करता था. मैंने बड़ा होकर उनके जैसा बनने का सपना देखा था.

एक्टर ने आगे कहा कि,  'यही कारण है कि मैं एक एक्टर और हिंदी फिल्मों का हीरो बनना चाहता था. मेरे जीवन पर उनके प्रभाव को कम करके आंका नहीं जा सकता. उन्होंने उस व्यक्ति और एक्टर को आकार दिया है जो मैं हूं. उनकी विरासत को आगे ले जाना मेरे बचपन के सपने की है.'

'डॉन 3' के बारे में बात करते हुए रणवीर ने लिखा कि, 'मैं समझता हूं कि डॉन लेगेसी का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे प्यार देंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले कई सालों में कई किरदारों को दिया है. मुझे यह सम्मानजनक पद सौंपने और मुझ पर विश्वास करने के लिए फरहान और रितेश को धन्यवाद.

एक्टर ने आगे लिखा, 'मुझे आशा है कि मैं आपके विश्वास और दृढ़ विश्वास पर खरा उतर सकूंगा. मेरे दो सुपरनोवा, द बिग बी और एसआरके, मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवान्वित कर सकूंगा और मेरे प्रिय दर्शकों, हमेशा की तरह, मैं आपसे वादा करता हूं...कि मैं 'डॉन' में...और उसके रूप में...आपका मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करूंगा. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.'

आपको बता दें कि 'डॉन 3' का डायरेक्शन भी फरहान अख्तर कर रहे हैं. इससे पहले 'डॉन' की दोनों फ्रेंचाइजी का भी डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसके 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है. 

ये भी देखिए: Jailer Movie: Rajinikanth की फिल्म देखने के लिए जापान से चेन्नई पहुंचा कपल, कुछ इस अंदाज मं जताई खुशी

Don 3

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब