Doctor G Twitter Review: 'विक्की डोनर' से 'चंडीगढ़ करे आशिकी' तक हर रोल में दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'डॉक्टर जी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है. कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म की कहानी मेडिकल स्टूडेट का किरदार निभा रहे आयुष्मान खुराना के ईर्द गिर्द घूमती है.
अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम किरदारों में हैं.
सोशल मीडिया पर भी यूजर्स फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे शानदार बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहला पार्ट काफी कॉमेडी से भरा है और दूसरा इमोशन्स से. एक अन्य यूजर ने लिखा- फिल्म आपको बांधे रखने में कामयाब होगी. एक और यूजर ने लिखा- फिल्म को देखने के बाद दर्शक एक मैसेज लेकर बाहर निकलेंगे. आयुष्मा खुराना हमेशा फिल्म के जरिए अच्छा मैसेज देते हैं. उम्मीद है वो आगे भी ऐसा ही करेंगे.
आयुष्मान के अलावा यूजर्स फिल्म में रकुलप्रीत, शेफाली शाह और शीबा चड्ढा के काम की भी खूब तारीफ कर रेह हैं. एक यूजर ने लिखा- आयुष्मान खुराना ने काफी शानदार काम किया और रकुल, शेफाली और शीबा ने उनको पूरा सपोर्ट किया.
वहीं कुछ यूजर्स फिल्म को ओटीटी पर देखने की इच्छा जता रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म को वन टाइम मूवी बताया उन्होंने लिखा फिल्म काफी सामान्य है और इसे ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद करेंगे.
ये भी देखें : Doctor G Trailer: आयुष्मान खुराना को बनना था आर्थो बन गए गाइनकॉलजिस्ट, अब कैसे करेंगे महिलाओं का इलाज?