विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' का ट्रेलर फाइनली आ गाया है. ट्रेलर में रोमांस, ह्यूमर और शानदार म्यूजिक का एक अनोखा मिश्रण है. ये फिल्म प्यार, हंसी और मॉडर्न रिश्तों की उलझनों का एक खूबसूरत सेलिब्रेशन है.
फिल्म की कहानी एक एक्स कपल पर बेस्ड है, जो अलग होने के बाद एक बार फिर साथ आता है.इसी के साथ ये ट्रेलर आपको कन्फ्यूजन, सरप्राइज और दिल को छू लेने वाले पलों की एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है. ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.
2 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में विद्या बालन और प्रतीक गांधी को आप साथ देखेंगे. दोनों शादीशुदा हैं और एक दूसरे के साथ खुश नहीं हैं. वो अलग हो जाते हैं और फिर प्रतीक, इलियाना डिक्रूज और विद्या, सेंथिल राममूर्ति के साथ रिश्ते में आ जाती हैं.
फिर एक रात कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद प्रतीक और विद्या दोबारा एक दूसरे से मिलने और साथ वक्त बिताने लगते हैं. इसकी वजह से दोनों के नए रिश्तों में दिक्कतें आने लगती हैं.
इस सारी भागदौड़ के अंत में दोनों को इस उलझन में दिखाया है कि अब दोनों को फैसला लेना ही पड़ेगा कि वो आखिर क्या चाहते हैं, एक दूसरे के साथ रहना या फिर अपने नए पार्टनर्स के साथ रहना.
म्यूजिक की बात करें तो लकी अली, अरमान मलिक, द लोकल ट्रेन, लॉस्ट स्टोरीज और अनन्या बिड़ला जैसे मशहूर कलाकारों के शानदार म्यूजिकल लाइन-अप के साथ फिल्म का साउंडट्रैक शानदार बना दिया है.
ये भी देखें: Dhup Lagdi Teaser Out: Shehnaaz Gill ने शेयर किया Sunny Singh के साथ रोमांटिक गाने Dhup Lagdi का टीजर