Diwali Bash 2022: रोशनी के त्योहार दीपावली का जश्न शुरू हो चुका है और इसी के साथ आगाज हो चुका है बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का दौर. बुधवार रात प्रोड्यूसर रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने दिवाली पार्टी रखी जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ), विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की.
पार्टी में कैटरीना पति विक्की कौशल संग पहुंची थी, लाल साड़ी में कैटरीना बेहद खुबसूरत लग रहीं थी. वहीं पार्टी के लिए विक्की कुर्ते पयजामे में नजर आए. जहां कपल ने स्टाइलिश अंदाज में पैपाराजी को पोज दिए.
पार्टी में कार्तिक आर्यन, एकता कपूर (Ekta Kapoor ) और करण जौहर (Karan Johar) ने भी शिरकत की. वहीं राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे और दिवाली पार्टी में शामिल होने आए सोहा अली खान और कुनाल खेमू संग पोज दिए.
पार्टी में हुमा कुरैशी ने भी शिरकत की प्रिंटेड ड्रेस में हुमा काफी खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं ब्लैक साड़ी में पहुंची शहनाज गिल बेहद प्रिटी लग रही थीं.
शिल्पा शेट्टी ने भी पार्टी में शिरकत की स्लीवलेस ब्लॉज के साथ साड़ी पहने हुए वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. आयुष्मान की वाइफ ताहिरा कश्यप भी पार्टी में नजर आईं.
गोल्डन लहंगा में अनन्या पांडे बेहद प्रिटी लग रही थीं. वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ पहुंचे. जहां दोनों गोल्डन एथनिक वियर में काफी एट्रेक्टिव लग रहे थे.
ये भी देखें : Bhediya trailer: वरुण धवन के निकले 'रामपुरी जैसे नाखुन और ड्रैकुला जैसे दांत', अब क्या होगा अंजाम?