Disha Patani STOPPED By Airport Security Despite Valid Ticket: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिशा एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी के सामने पहुंचती हैं, लेकिन अचानक उन्हें एयरपोर्ट स्टाफ वहीं रोक लेते हें और उनसे ओरिजिनल आधार कार्ड की डिमांड करते हैं. दिशा के पास अपना बैग भी नहीं होता है और वह पीछे अपने स्टाफ से बैग दिखाने को कहती हैं. फिर वह खुद सर्च करती हैं और ऑरिजिनल आधार कार्ड उन्हें दिखाती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस को अंदर एंट्री मिलती है.
ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को ऐसे एयरपोर्ट पर रोका गया हो. इससे पहले भी दिशा की दोस्त मौनी रॉय का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था. सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट पर एंट्री देने से मना कर दिया क्योंकि वह कथित तौर पर अपना पासपोर्ट भूल गईं थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही प्रभास स्टारर फिल्म'कल्कि 2898 -AD' में नजर आएंगी. दिसा के पास 'के टीना', 'मलंग 2' और 'योद्धा' जैसी कई फिल्में हैं. इन सबके अलावा दिशा पाटनी 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर भी चर्चा में हैं जिसके अगले साल रिलीज होने की खबर है.
ये भी देखें : Ashoke Pandit ने फर्जी खबर मामले में की X यूजर के खिलाफ FIR दर्ज, बोले- गिरफ्तार किया जाना चाहिए