सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की एक्शन फिल्म 'योद्धा' (Yodha) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट गुरुवार को आयोजित किया गया. जिसमें निर्माता करण जौहर (Karan Johar), एक्ट्रेस राशि खन्ना (Rashi Khanna) और दिशा पटानी (Disha Patani) सहित फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई.
इवेंट में, दिशा ने इस बारे में बताया कि कैसे टीन ऐज में करण जौहर की नजर उनपर पड़ी जब वह मॉडलिंग करती थीं. दिशा ने कहा कि जब वह 18 साल की उम्र में मॉडलिंग कर रही थी तब उन्हें करण ने पहली बार स्पॉट किया और आज वह जो कुछ भी हैं करण की वजह से हैं. दिशा ने आगे कहा कि अगर उन्हें कभी करण ने नहीं देखा होता तो आज वह यहां नहीं होती.
दिशा का कहना है कि लोग नेपोटिज्म के बारें में जो भी कहें लेकिन आउटसाइडर होने के बावजूद करण ने मुझे मौका दिया. उनके बयान का जवाब देते हुए, करण जौहर ने 'आई लव यू' कहा और दिशा पटानी को गले लगाया. बता दें कि दिशा ने साल 2016 में बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से डेब्यू किया था.
ये भी देखें - Bachna Ae Haseeno से काट दी थी Katrina Kaif की भूमिका, चौथी लड़की के रूप में शामिल थीं एक्ट्रेस