फिल्ममेकर और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani)वेब शो के जरिए अपने पहले ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जी हां, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के डायरेक्टर अब थिएटर तक ही नहीं रहेंगे. उन्होंने ओटीटी पर भी एंट्री मारने की तैयारी कर ली है.
डायरेक्टर जल्द ही एक्टर विक्रांत मैसी के साथ अपने नए ओटीटी शो की शूटिंग जल्द ही शुरु करने वाले हैं. खास बात ये है कि राजकुमार इसका निर्देशन नहीं करेंगे. वह इस सीरीज के निर्माता रहेंगे और अपनी क्रिएटिविटी इनपुट देंगे.
राजकुमार हिरानी इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, विक्की कौशल भी हैं. ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
विक्रांत मैसी को हाल में ही '12वीं फेल' में देखा गया है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. इसका निर्देशन प्रशंसित विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. इससे पहले, मैसी की 'मुंबईकर', 'गैसलाइट' और 'फोरेंसिक' में बेहतरीन काम किया है. उनकी अरकमिंग फिल्म 'आई हसीन दिलरुबा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Aditya Roy Kapur के कंधे पर सिर रखी दिखीं Ananya Panday, रेस्तरां में हाथ थामे वीडियो हुआ वायरल