एक्टर कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) को हाल के दिनों में कई जगहों पर स्पॉट किया गया है. उनके इस मुलाकात को लेकर कई खबरें मीडिया जगत में सामने आ रही हैं. क्या वे डेटिंग कर रहे हैं? क्या वे किसी फिल्म कर रहे हैं? या फिर, क्या वो 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) में एक साथ हैं?
इन खबरों में सबसे अधिक चर्चा दोनों के 'आशिकी 3' में एक साथ काम करने को लेकर हो रही है. लेकिन अब इस खबर पर विराम लगाते हुए 'आशिकी 3' के डायरेक्टर अनुराग बसु ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अनुराग ने कहा कि, 'नहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया होगा. अभी इसे लेकर कई नामों पर चर्चाएं चल रही है.' डायरेक्टर से जब तारा सुतारिया को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म के लिए साइन किया गया है? इस पर उन्होंने कहा कि, 'नहीं, किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है.'
'आशिकी 3' लोकप्रिय रोमांटिक फ्रेंचाइजी 'आशिकी' की तीसरी किस्त होगी. 'आशिकी' फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी किस्त बड़ी हिट रही थी. 1990 में रिलीज हुई पहली फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल किया था और दोनों को रातों-रात प्रसिद्धि मिल गई.
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर 'आशिकी 2' के लिए एक साथ आए, और यह 2013 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. तीसरे पार्ट में तारा सुतारिया की एंट्री से लेकर निर्माताओं के नए चेहरे की तलाश तक कई अफवाहें फैल रही हैं, हालांकि घोषणा होनी बाकी है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने NSA Ajit Doval संग की फ्लाइट में दिल्ली तक की यात्रा, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बड़ी बात