एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पंजाब में चल रहे हंगामे और उनके खिलाफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयानों के बीच अपने गृह राज्य के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है. कंगना ने अपने पोस्ट में दिलजीत को टैग करते हुए लिखा था कि उन्हें जल्द ही खालिस्तानियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा.
दिलजीत ने भी कंगना के पोस्ट के बाद पंजाबी में एक नोट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे'. उन्होंने अपने पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है.
यह कंगना के उस पोस्ट के बाद आया है जिसमें उन्होंने दिलजीत को यह कहकर चेतावनी दी थी कि 'वो सभी जो खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहे हैं. अगला नंबर तुम्हारा ही है. पोल्स आ चुकी है. ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था. देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी.'
कंगना और दिलजीत का 2020 में भी किसान आंदोलन के बीच झगड़ा हुआ था. इसकी शुरुआत उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने गलत तरीके से चल रहे किसानों के विरोध में एक बूढ़ी महिला की पहचान बिलकिस के रूप में की, जो शाहीन बाग विरोध का चेहरा थी. हालांकि दिलजीत ने इन सबको ड्रामा बताया था.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने उन खबरों पर दी प्रतीक्रिया, जिसमें 'Thalaivii' के लिए डिस्ट्रीब्यूटर ने मांगे 6 करोड़