पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल में ही अपने बचपन और अपने माता-पिता के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि वो महज ग्यारह साल के थे, जब वो घर छोड़कर अपने मामा के साथ रहने लगे थे. सिंगर अपने गांव को छोड़कर शहर चले गए और लुधियाना शिफ्ट हो गए. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भेजने से पहले उनके माता-पिता ने उनसे पूछा भी नहीं था. हालांकि उन्हें दूर भेजने की वजह से माता-पिता से उनके रिश्ते खराब हो गए थे, लेकिन फिर भी वह उनका सम्मान करते हैं.
दिलजीत ने आगे कहा कि 'मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था. मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे. इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा.'
दिलजीत ने आगे अपने माता पिता को लेकर कहका कि, 'मैं अपनी मां का बहुत सम्मान करता हूं. मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं. उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा. उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है, लेकिन मेरा उनसे सिर्फ उनके साथ ही नहीं, हर किसी के साथ नाता टूट गया.
दिलजीत दोसांझ का जन्म 1984 में पंजाब के दोसांझ कलां गांव में हुआ था. पंजाब के एक छोटे से शहर से निकलकर दिलजीत दोसांझ ने एक लंबा सफर तय किया है. उनके गाने विश्व स्तर पर लोकप्रिय हैं. फिलहाल वह अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की रिलीज को लेकर काफी बिजी हैं. ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है, जिसमें दिलजीत, अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाते नजर आएंगे. 80 के दशक में पंजाब में स्ट्रीट कॉन्सर्ट में चमकीला की 1988 में उनकी गायिका-पत्नी अमरजोत के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह फिल्म बैसाखी के शुभ अवसर पर यानी 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी देखिए: इटली में शुरु हुई 'Kalki 2898AD' फिल्म की शूटिंग, सेट से Disha Patani ने शेयर की फोटोज