पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी अपकमिंग रिलीज इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'चमकीला' के बारे में बात की है. एक्टर ने कहा कि वह शुरू में इस बात को लेकर आशंकित थे कि बॉलीवुड अमर सिंह की बायोपिक कैसे बनाएगा?
नेटफ्लिक्स प्रेस इवेंट में दिलजीत ने कहा- 'इम्तियाज सर से मिलने से पहले मुझे लगता था कि मैं चमकीला के बारे में बहुत कुछ जानता हूं. हमें जब पता चला कि बॉलीवुड में फिल्म 'चमकीला' बन रही है, तो हमें लगा कि ये क्या बनाएंगे? इसे हम बनाएंगे. हमने 'जोडी' फिल्म बनाई है, जिसके हमें राइट्स नहीं मिले तो हमने फिक्शन बना दी. मुझे लगा कि वे इसे बनाने में सक्षम नहीं होंगे. इसलिए जब महामारी आई, तो जोड़ी रिलीज़ नहीं हो सकी और तभी मुझे इम्तियाज अली सर का फोन आया. मुझे लगा कि वह हम पर केस करने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह मुझे अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं.'
दिलजीत ने आगे कहा कि- 'लेकिन जब मैंने इम्तियाज सर से कहानी सुनी, तो यह बिल्कुल अलग था. यह चमकीला की कहानी थी, यहां तक कि मैं भी उतना अच्छी तरह से नहीं जानता था. अमर सिंह चमकीला ने अपना खुद का गाना लिखा, इसे खुद ही बजाया और यहां तक कि इसे मंच पर प्रस्तुत भी किया.
बता दें कि 'चमकीला' में परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं. वह अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाती हैं. कौर एक कुशल गायिका भी थीं और अक्सर अपने पति के साथ सहयोग करती थीं. मार्च 1988 में चमकीला और कौर की उनके बैंड सहित हत्या कर दी गई. हालांकि ये मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है.
ये भी देखिए: Karan Johar ने अपनी फिल्म 'Yodha' को लेकर किया ये बड़ा दावा, बोले- इसे पहले कभी नहीं...