आइकॉनिक फिल्म 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए. लेकिन आज भी लोगों के लिए आकाश, सिड और समीर अपने से लगते हैं. इस मौके पर डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने फिल्म के एक मैजिकल स्पॉट की फोटो शेयर की, और पुरानी यादों को ताजा किया. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी.
फरहान अख्तर हाल ही में गोवा के चपोरा किले में पहुंचे, जहां की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर पुरानी यादों को ताजा किया. उनकी पहली निर्देशित फिल्म दिल चाहता है का सीन यही फिल्माया गया था.
फरहान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '23 साल पहले आकाश, सिड और समीर को जीवन के बारे में बात करते हुए सीन फिल्माए जाने के बाद पहली बार चपोरा किले में वापस आया हूं. बहुत कुछ बदल गया है लेकिन गोवा की गर्म, समुद्री-नमकीन हवा वैसी ही बनी हुई है. कुछ जगहें बिल्कुल जादुई होती हैं.' पोस्ट को देखकर फैंस 'दिल चाहता है' के सीक्वल की मांग करने लगे.
फोटो में अख्तर को स्टोरी राइटर शुजात सौदागर के साथ गोवा के चापोरा किले की दीवार पर बैठे देखा जा सकता है. यह वही जगह है, जहां तीनों दोस्त बैठे थे और जीवन के बारे में बात कर रहे थे.
ये भी देखें: Jaya Bachchan की मां Indira Bhaduri की सर्जरी हुई सफल, अस्पताल से पहुंचीं घर