एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के मुंबई स्थित घर में चोरी हो गई है. जहां अर्पिता के डायमंड ईयरिंग गायब हुए थे, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रु. थे. फिलहाल, पुलिस ने चोर को दबोच लिया है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि अर्पिता के घर काम करने वाले नौकर ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस नौकर का नाम संदीप हेगड़े है, जो मुंबई के विर्ले पार्ले का रहने वाला है. ये चोरी 16 मई को हुई थी.
बता दें कि अर्पिता ने एक्टर आयुष शर्मा से शादी की है, दोनों के दो बच्चे हैं. आयुष को सलमान खान की फिल्म अंतिम में देखा गया था. अर्पिता, सलमान खान की सगी बहन नहीं है, बल्कि सलमान के पिता सलीम खान ने उन्हें गोद लिया था. लेकिन परिवार के सदस्यों में उन्हें खूब प्यार दिया.
ये भी देखें: Kajol ने शेयर की अपनी एआई-जेनरेट तस्वीर, बोली- तस्वीर में वह बेटी Nysa Devgan की तरह दिख रही हैं