जॉन अब्राहम (John Abraham) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म 'धूम' (Dhoom) डायरेक्ट करने वाले 57 साल के संजय गढ़वी (Sanjay Gadhvi) का निधन हो गया है. निधन का कारण हार्ट-अटैक बताया जा रहा है. रविवार सुबह डायरेक्टर ने आखिरी सांस ली. 19 नवंबर की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था. उनका अंतिम संस्कार देर शाम किया जा सकता है.
संजय गढ़वी जब सुबह लोखंडवाला बैकरोड में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तो उसी दौरान ही उनके सीने में दर्द उठा, पसीने-पसीने हो गए. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सबसे बड़े कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनका जाना पूरे बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है. संजय ने 'धूम' का सीक्वल 'धूम 2' भी डायरेक्ट किया था, जिसमें लीड रोल ऋतिक रोशन ने निभाया था.
संजय के करियर में 'धूम' और इसका सीक्वल 'धूम 2' सबसे बड़ी हिट्स थीं. हालांकि, इसके बाद उनकी बाकी फिल्में उतनी कामयाब नहीं रही थीं.
फिलहाल संजय का पार्थिव शरीर कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में ही है. खबर है कि 19 नवंबर की देर शाम तक संजय गढ़वी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी देखें: Vinod Thomas Death: कार में मृत पाए गए मलयालम एक्टर विनोद थॉमस, पुलिस जांच में जुटी