1975 में आई फिल्म 'चुपके चुपके' में महानायक अमिताभ बच्चन को 'सबसे कमजोर कड़ी' कहने वाले एक फैन को धर्मेंद्र ने जवाब दिया है. हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म में धर्मेंद्र एक वनस्पतिशास्त्री यानी बोटैनिस्ट का किरदार था और अमिताभ साहित्य के प्रोफेसर के रूप में नजर आए थे, जो वनस्पतिशास्त्री होने का दिखावा करते थे. दोनों सितारे चुपके चुपके, शोले, राम बलराम और कुछ अन्य फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं.
प्रशंसक ने एक आर्टिकलकी खिंचाई करते हुए ये ट्वीट किया था, जिसमें लेखक ने फिल्म चुपके-चुपके के लिए अपना पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन को कहा था. धर्मेंद्र के फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'ये फेक एडल्ट हंसने वाला है!#चुपकेचुपके #धर्मेंद्र की मेहनत की फिल्म थी #अमिताभ बच्चन फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी थे! और #शोले में अमिताभ किसी भी तरह से धर्मेंद्र से बेहतर नहीं थे, वे दोनों बेहतर और बराबर थे फिल्म के लिए! किसी और के पीआर के लिए धर्मेंद्र जी को नीचा दिखाना बंद करो!' धर्मेंद्र ने अपने फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'सो स्वीट. लव यू अजय."