Dharmendra: ईशा देओल (Esha Deol) ने हाल ही में अपने भाई सनी देओल (Sunny Deol) के प्यार और सम्मान में 'गदर 2' (Gadar 2) के रिलीज होने के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, जहां बॉबी (Bobby) और सनी के साथ ईशा और अहाना (Ahana) की तस्वीर वायरल हो रही थी. अब ईशा को दोनों भाईयों के साथ देखकर पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इमोशनल हो गए है.
12 अगस्त को स्क्रीनिंग के आयोजन में पहुंचे सनी और बॉबी ने अपनी बहन ईशा को प्यार से गले लगाया था. बाद में, अहाना और उनका बेटा भी इस तिकड़ी में शामिल हो गए. एक फैन पेज ने ये वीडियो शेयर किया था जिलको धर्मेंद्र ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर हिंदी गाने 'बहना का अभिमान तू' के साथ इसे शेयर किया.
फिल्मों में आने से पहले भी ईशा ने अपने बड़े भाई सनी देओल के लिए अपने प्यार के बारे में बात की थी. हालांकि, भाई-बहन ने कभी भी मीडिया के सामने अपने प्यार का इज़हार नहीं किया. अब पहली बार उन्हें एक साथ देखा गया.
भाई-बहनों को एक साथ देखकर नेटिज़न्स बेहद खुश थे. एक यूजर ने लिखा, 'पहली बार सबको साथ देखा मैंने.' एक ने लिखा, 'सनी बॉबी देओल अपनी बहनों के साथ. आप दोनों हैंडसम लग रहे हो.' एक ने यह भी लिखा, 'इसको बोलते हैं असली खून के रिश्ते को निभाने वाले.'
ये भी देखें: Elvish Yadav: 'बिग बॉस OTT 2' का सिस्टम हिलाने वाले एल्विश को सलमान खान ने दी चमचमाती ट्रॉफी