अरुण मथेश्वरन की 'कैप्टन मिलर' (Captain Miller) के लिए अपने कठिन शूटिंग शेड्यूल के बावजूद, सुपरस्टार धनुष (Dhanush) हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
अपने दोनों बेटों यत्र और लिंग के साथ, धनुष ने भी मंदिर में प्रसाद के रूप में अपना सिर मुंडवाने की रस्म निभाई. अब एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर धनुष की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें वह गले में रुद्राक्ष माला, मास्क और टोपी पहने नजर आ रहे हैं.
धनुष की वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि ये धनुष की आने वाली फिल्म से जुड़ा है. खबरों के मुताबिक धनुष जल्द ही फिल्म 'डी50' में नजर आएंगे और इस फिल्म के लिए धनुष ने ये नया लुक लिया है. फिल्म 'कैप्टन मिलर' 1930 के बैकड्रॉप पर आधारित है.
ये भी देखें : Ekta Kapoor ने दी खुशखबरी, मेगास्टार Mohanlal के साथ नए प्रोजेक्ट की घोषणा