'Devara': साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की मच अवेटेड फिल्म 'देवरा' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म इस साल 5 अप्रेल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि दर्शकों को इस फिल्म के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के वीएफएक्स के काम में अभी और देरी होगी, जिस कारण मेकर्स फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर विचार कर रहे हैं.
तगड़े वीएफएक्स की वजह से हो रही है देरी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवारा' अब 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी. प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, 'देवरा' एक हाई-एंड वीएफएक्स फिल्म है और इसे पूरा करने में उम्मीद से अधिक समय लग रहा है. फिल्ममेकर फिल्म के सीन्स पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं.'
सैफ के हिस्से की शूटिंग है अभी बाकि
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, 'जूनियर एनटीआर भी 'आरआरआर' के बाद अगली फिल्म को लेकर काफी सतर्क हैं और एक बड़ा सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं. फिल्म के मेकर्स अब इसे साल के अंत में रिलीज करने का मन बना रहे हैं. वीएफएक्स के चल रहे काम के बीच करीब 20 दिन की शूटिंग भी बाकी है, जिसे सैफ की चोट के कारण आगे बढ़ा दिया गया है.'
जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है 'देवारा'
'देवारा' जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है. कथित तौर पर, एक्टर इस फिल्म में पिता और पुत्र दोनों का किरदार पर्दे पर निभाएंगे. फिल्म में सैफ अली खान और राम्या कृष्णा जैसे शानदार एक्टर्स भी होंगे. ये भी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस चैत्रा राय भी स्टार कास्ट में शामिल होंगी. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.'देवारा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स ने किया है.
ये भी देखिए: 'Fighter': Hrithik Roshan की फिल्म पर गल्फ देशों ने लगाई बैन, मिडिल ईस्ट के सिर्फ इस देश ने दी इजाज़त