लीजेंड देव आनंद 26 सितंबर को 100 साल के हो जाएंगे। उनकी 100वीं जयंती पर सिनेमा आइकन को सम्मानित करने के लिए, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, पीवीआर आईनॉक्स के साथ साझेदारी में मेजबानी कर रहे हैं.
30 शहरों और 55 थिएटरों के सिनेमाघरों में 2 दिवसीय महोत्सव (23-24 सितंबर), जहां वे देव आनंद की सबसे उल्लेखनीय फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे. अब, बॉलीवुड से हमारे सूत्र हमें बताते हैं कि वहीदा रहमान, जैकी श्रॉफ, देव आनंद का परिवार और प्रेमनाथ के बेटे मोंटी इस 2 दिवसीय उत्सव को हरी झंडी दिखाने के लिए पीवीआर जुहू में पहुंचे हैं.
इस दौरान सभी दिग्गज सितारे काफी खुश नजर आए. 'मेरा नाम जॉनी' (Mera Naam Johny) देखने के लिए वहीदा रहमान, दिव्या, जैकी और देव आनंद की फैमिली थिएटर पर फिल्म देखने के लिए सीट पर बैठते दिखाई दिए.
इस दौरान वहीदा ने इस इवेंट पर खुशी जताई तो जैकी ने कहा, 'पुरानी यादें ताजा हो गई क्योकि ये 'मेरा नाम जॉनी' और 'गाइड' देखने का मौका ऐसे फिर कहां मिलेगा?
ये भी देखें: Mission Raniganj song Jalsa 2.0: फिल्म के पंजाबी गाने पर Akshay और Parineeti की दिखा शानदार परफॉर्मेंस