दिग्गज एक्टर देव आनंद (Dev Anand) की 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने कहा कि देव साहब सभी के लिए एक आदर्श व्यक्ति हैं. 1982 में देव साहब के साथ फिल्म 'स्वामी दादा' से डेब्यू करने वाली जैकी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'उन्होंने मेरा जीवन बदल दिया। वह आदर्श व्यक्ति का ऐसा उदाहरण थे जो हर समय पूरी तरह एक्टिव रहते थे.'
उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ 4 फ़िल्में की और शूटिंग के जरिए मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिला।' बीते पलों को याद करते हुए जैकी ने कहा, 'मैंने कभी भी देव साहब को किसी के प्रति कठोर या असभ्य होते हुए बिल्कुल भी नहीं देखा. उनमें इतना प्यार था कि वह हर किसी से प्यार से करते थे, और इसलिए आपके पास उन्हें प्यार करने और उसका सम्मान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.'
सिर्फ इतना ही नहीं जैकी ने अपने देव साहब के रिश्ते को आध्यात्मिक बताया और देव साहब मेरे लिए भगवान हैं.'
ये भी देखें : Farrey Official Teaser : Salman Khan की भांजी Alizeh Agnihotri का इस फिल्म से होगा डेब्यू