Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि कैटरीना उनकी कुछ वीडियोज को पसंद नहीं करती हैं.
शेयर किए गए वीडियो में विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के गाने 'क्या बात है 2.0' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल चेयर पर बैठे हुए हैं और गाने पर लिपसिंक करते हुए जमकर डांस कर रहे हैं.
वीडियो के साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा- 'मेरी पत्नी मुझसे विनती करती है कि मैं ऐसे वीडियोज अपलोड ना किया करूं, लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर सकता. उम्मीद है कि एक दिन वह कहेगी क्या बात है.' उनके इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की जल्द हीकियारा आडवाणी और अलावा भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आएंगे. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ये मूवी 16 दिसंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें: 'Metro… In Dino': Anurag Basu ने किया नई फिल्म का एलान, Aditya Roy Kapur और Sara Ali Khan नजर आएंगे साथ