हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस रेवती (Revathi) की एक झलक देखने को मिली. जिसके बाद से फैंस 32 साल बाद सलमान और रेवती को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
जी हां... 32 साल बाद, 1991 में आईं फिल्म 'लव' में दोनों एक एक साथ नजर आए थे. अब यह दोनों 'टाइगर 3' में एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. लंबे समय के बाद रेवती ने सलमान को लेकर बात की है. उन्होंने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वह बेहद दानी व्यक्ति हैं, अक्सर मैं उन्हें फ़ोन कर लेती हूं या मिल लेती हूं. वह मेरे प्रति लविंग और केयरिंग हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'वह अब एक बहुत बड़े स्टार हैं, उनके चारों तरफ एक अलग तरह का औरा है. वहीं जहां तक रही मेरी बात तो, मैं बहुत ही सामान्य व्यक्ति हूं, लेकिन हमारे बीच व्यक्तिगत समीकरण बने हुए हैं.' रेवती का कहना है जब भी वह उनकी कोई भी फिल्म देखती हैं तो वह सलमान को मैसेज या फोन जरूर करती हैं.
बता दें, आखिरी बार सलमान और रेवती ने साल 2004 में 'फिर मिलेंगे' फिल्म में काम किया था. रेवती की इस निर्देशित फिल्म में सलमान के अलावा शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन नजर आए थे.
ये भी देखें : Waheeda Rehman ने इंडस्ट्री को समर्पित किया 'दादा साहब फाल्के' अवॉर्ड, 'अकेला इंसान फिल्म नहीं बना सकता'