एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं वो 'Live Love Laugh' फाउंडेशन भी चलाती हैं. हाल ही में दीपिका पूर्व अभिनेत्री और ब्रिटिश शाही परिवार की बहू मेघन मार्कल (Meghan Markle) के पॉडकास्ट 'डचेस ऑफ ससेक्स' (Duchess of Sussex) में शामिल हुई. जहां उन्होंने मेंटल हेल्थ पर खुल कर बात की.
इस दौरान दीपिका ने कहा कि साल 2015 में जब वो डिप्रेशन का सामना कर रही थीं तब कुछ लोग उनकी इस हालत को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे थे. यहां तक कि लोगों ने यह भी कहा गया कि मुझे डिप्रेशन पर बात करने के पैसे दिए गए थे.
दीपिका ने कहा कि 'डिप्रेशन पर मेरी बात सुनने के बाद भारत में ज्यादातर लोगों को ऐसा लगा कि उनके कंधों से यह भारी बोझ उतर गया है, आखिरकार किसी ने तो इसे स्वीकार किया कि ऐसा कुछ है. मानसिक बीमारी जैसी कोई चीज होती है.'
मेघन के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने उन दर्द भरे पलों को याद करते हुए बताया कि, 'मेरी बीमारी पर बहुत से लोगों का मानना था कि मैं ये सब किसी फिल्म प्रमोशन के लिए कर रही हूं. यहां तक कि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि, डिप्रेशन पर बात करने के लिए मुझे किसी दवाई कंपनी द्वारा पेमेंट दी गई है और अब मैं किसी प्रकार की दवाई के विज्ञापन शुरू करने जा रही हूं.'
उन्होंने उस दौर को याद करते हुए कहा कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सब कुछ सही चल रहा था फिर डिप्रेशन के लक्षण दिखने लगे और जिंदगी बेमानी लगने लगी.
उस वक्त में उठती नहीं थी बिस्तर पर पड़ी रहती थी मुझे जिंदगी बेकार लगने लगी थी मैं अब और जीना नहीं चाहती थी. मैं इससे कई महीनों तक जूझती रही. मुझे लगता था कि मैं एक कमरे में बंद हो जाऊं, किसी प्रोग्राम में भी मेरा दिमाग कहीं और होता था.
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो तनाव के दर्द से जूझ रही थीं तब उनकी मां उज्ज्वला पादुकोण ने डिप्रेशन के लक्षणों को देखा और प्रोफेशनल को दिखाने की सलाह दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. 'पठान' में वह शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी. वहीं दीपिका साउथ स्टार प्रभास और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न रीमेक प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं.
ये भी देखें :Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani अगले साल लेंगे फेरे?, एक्ट्रेस ने कही ये बात