एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) को मंगलवार तड़के मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. प्रिंटेड ओवरकोट में वो काफी स्टाइलिश लग रहीं थीं. उनका एयरपोर्ट पर एंट्री करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस देख कर फैंस कह रहे हैं कि अमेरिकी गायक-गीतकार जेसन डेरुलो (American singer Jason Derulo) के पास से गुजरीं, जो ठीक गेट पर खड़े थे और उन्हें नोटिस नहीं किया. वहीं सिंगर ने भी ध्यान नहीं दिया.
जेसन डेरुलो अपने हिट गानों जैसे 'विगल', 'टॉक डर्टी', 'वॉन्ट टू वॉन्ट मी', 'इट गर्ल' और 'जलेबी बेबी' रीमिक्स के लिए जाने जाते हैं. वह एक प्रोफेशनल काम के लिए भारत में थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका इन दिनों ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' पर काम कर रही हैं, जो अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके पास प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' और अमिताभ बच्चन के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' का हिंदी रूपांतरण भी है.
ये भी देखें : SS Rajamoul के बेटे SS Karthikeya ने ऑस्कर प्रचार के बजट पर की बात, इन अफवाहों को नकारा