दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर मेंटल हेल्थ पर बात करती रहती हैं. 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) के मौके पर एक्ट्रेस अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन लाइव -लव -लाफ (Live-Love-Laugh) के कार्यक्रम का विस्तार कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने NDTV से बात करते हुए खुलासा किया कि अगर उनकी मां ने उनके लक्षणों की पहचान नहीं की होती, तो वह नहीं जानती कि वह आज किस अवस्था में होतीं.
दीपिका पादुकोण ने NDTV से कहा कि सभी के पास मेंटल हेल्थ में सहायता करने वाली सेवाओं की पहुंच होनी चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा कि वह चाहती हैं कि मेंटल हेल्थ के लिए सहायता लोगों को 'जिम की तरह सुलभ' हो, जिससे लोग बिना हिचकिचाहट के अपने मेंटल हेल्थ पर काम कर सकें.
दीपिका पादुकोण ने 2015 में अपनी मानसिक बीमारी के बारे में खुलासा किया था और बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं और उन्होंने मदद मांगी थी. इसके बाद वह लोगों की मदद करने के लिए लिव- लव- लाफ के जरिए आगे आईं.
एक अन्य कार्यक्रम में डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए दीपिका ने NDTV से कहा, मेरे माता-पिता बेंगलुरु में रहते हैं और हर बार जब वे मुझसे मिलने आते थे, तब मैं हमेशा स्ट्रॉन्ग रहती थी. जैसे सब कुछ ठीक है. लेकिन एक बार जब वे वापस बेंगलुरु जा रहे थे और मैं टूट गई. तब मेरी मां ने मुझसे कुछ सवाल किए.. बस एक खालीपन था मेरे अंदर. वह तुरंत समझ गईं. ऐसा लगा, तब उन्हें ईश्वर ने मेरे पास भेजा था.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, Santokh Singh ने दर्ज कराई शिकायत