एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो किंग खान को किस करती नजर रही हैं. ये फोटो अब खुब वायरल हो रहा है. तस्वीर पर दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बड़ा प्यारा कमेंट किया है. ये तस्वीर मुंबई में आयोजित हुई 'जवान' की सक्सेस पार्टी की है.
रणवीर ने लिखा- 'इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना, हो.' कमेंट पर फैंस रिप्लाई कर अपना प्यार बरसा रहे हैं. दीपिका को हाल में आई किंग खान की फिल्म 'जवान' में एक खास कैमियो रोल में देखा गया. फिल्म सफलता के इतिहास लिख रही है. बता दें कि कमेंट में गाया गाना 'जवान' के 'चलेया' का लाईन है. इस तरह रणवीर ने अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण पर प्यार लुटाया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो दीपिका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' और प्रभास की 'कल्की 2898 यानी प्रोजेक्ट के' का नाम शामिल है.
ये भी देखिए: 'Hero No 1': Tiger Shroff की लेडी लव बनेंगी Pashmina Roshan, इस हीरोइन ने भी मारी एंट्री