रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 6 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. जहां उनके दुनिया भर के फैंस और बॉलीवुड के सेलेब्स ने उन्हें बर्थडे विश किया. वहीं विश करने वालों की लिस्ट से एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) गायब दिखीं। जिसके बाद फैंस और यूजर्स का अंदाजा था की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
लेकिन अब दीपिका ने अफवाहों पर पानी फेरते हुए पति रणवीर को लेकर एक इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. दीपिका ने वोग इंडिया की एक पोस्ट को अपने इंस्टा स्टोरी पर रिशेयर करते हुए लिखा, 'हेल येया'.' वोग इंडिया के इस शूट में रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लुक में नजर आ रहे हैं.
जैसा की रणवीर के फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है, और काफी लोग उनके इस शानदार फैशन सेंस से प्रेरित भी होते हैं. वहीं अब दीपिका ने भी अपनी इस पोस्ट के जरिए रणवीर के फैशन सेंस को चीयर किया है.
दीपिका की इस पोस्ट से सभी फैंस हैरान हैं, क्योंकि फैंस का अंदाजा था की दीपिका, रणवीर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विश करेंगी. हालांकि फैंस को बर्थडे विश तो देखने को नहीं मिली, लेकिन रणवीर के लिए दीपिका चीयर करना बेहद पसंद आया है.
ये भी देखें : Manoj Muntashir ने 'Adipurush' में अपने डायलॉग्स के लिए मांगी माफी, बोले- मैं स्वीकार करता हूं कि...