बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फ्रेंच रिवेरा (French Riviera) के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वह 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) की को-जज होंगी. एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो 16 मई से 28 मई तक होने वाले मेगा फेस्टिवल के दौरान वहां मौजूद रहेंगी.
एक्ट्रेस की एयरपोर्ट फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिनमें एक्ट्रेस काफी कूल लग रही हैं. दीपिका आरामदायक ऑफ-व्हाइट कपड़ो में अपने बालों को पोनीटेल में बांधे और ब्लैक बूट्स पहने नजर आईं. वो कान्स 2022 में इंटरनेशनल मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.
इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया है. दीपिका के साथ असगर फरहादी, नूमी रपास, रेबेका हॉल, ट्रिंका, लैड्ज ली (Ladj Ly), जेफ निकोल्स और जोआशिम ट्रायर (Joachim Trier) शामिल होंगे.
ये भी देखें : Ranveer Singh की फिल्म Cirkus का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन होगी रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका के पास फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है. वह शाहरुख खान के साथ ‘पठान’, ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’, प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ में नजर आएंगी.