दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने बिजनेस से जुड़ी जानकारी दी है.
दीपिका ने अपना सेल्फ केयर ब्रांड लॉन्च किया है, जिसे उन्होंने 82डिग्री ई नाम दिया है. एक्ट्रेस ने यह नाम रखने की वजह का खुलासा भी किया है. दीपिका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, दो साल पहले हमने एक मॉर्डन सेल्फ केयर ब्रांड को शुरू करने के बारे में सोचा था,जो भारत का हो, लेकिन पूरी दुनिया तक पहुंचे.
दीपिका ने आगे बताया कि इस ब्रांड को लॉन्च करने का मकसद सेल्फ केयर को हर किसी के लिए सामान्य, मजेदार और असरदार बनाना है.
इससे पहले दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हुए थे. एक्ट्रेस ने 'ओम शांती ओम' (Om Shanti Om) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी देखें: Hrithik Roshan और पिता Rakesh Roshan ने खरीदा प्रोडक्शन हाउस के लिए ऑफिस स्पेस