दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने साल 2018 में शादी की थी. हालांकि, तब उनकी शादी का वीडियो जारी नहीं किया गया था. लेकिन अब करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन में दीपिका-रणवीर ने फैन्स को शादी के वीडियो की झलक दिखाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस इस वीडियो को खूब पसंद और शेयर भी कर रहे हैं . वहीं दीपिका का ब्राइडल लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. स्टार कपल की इस शादी के वीडियो को द वेडिंग फिल्मर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में मेहंदी, हल्दी और शादी की हर रस्म की झलक देखी जा सकती है.
ये भी देखें : Rhea Chakraborty ने अपनी जेल जर्नी पर की बात, कहा - जिंदगी को स्वर्ग और नरक बनाना आपकी चॉइस है
इतना ही नहीं रिसेप्शन की एक झलक भी देखने को मिली है. वहीं वीडियो में रणवीर सिंह भी डांस करते नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो पर फैन्स खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फेरे लेते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अपने इस खास पल के बारे में भी बात करती नजर आ रही हैं.
इस खूबसूरत वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. शो में इस वीडियो को देखने के बाद करण जौहर भी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.