Deepika Padukone-Ranveer Singh Engaged: फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) के सीजन 8 काफी चर्चा में है. इसे 26 अक्टूबर से ऑनएयर किया जाएगा.
इस बीच इस शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के पहले गेस्ट बन कर आए दीपिका-रणवीर का करण स्वागत करते नजर आए. प्रोमो वीडियो में कपल ने खुलासा किया है कि दोनों ने शादी के 3 साल पहले ही कर ली थी.
प्रोमो में करण ने सवाल किया कि आपने सीक्रेटली 2015 में सगाई की थी? इस बात पर रणवीर बेबाकी से जवाब देते हैं, 'मैंने 2015 में उन्हें प्रपोज किया था, इससे पहले कि कोई और आ जाए, मैं जाकर चप्पल रख देता हूं. तभी दीपिका बोलती है, एडवांस बुकिंग. एडवांस बुकिंग कर ली.'
इस वहीं रणवीर सिंह करण को मजाक-मजाक में अंकल कहते भी नजर आए. वहीं, वीडियो में दीपिका से सवाल किया गया कि उन्हें रणवीर के अलावा किसके साथ केमिस्ट्री अच्छी लगती है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'ऋतिक रोशन'. दीपिका का मानना है कि 'फाइटर' में उनकी ऋतिक के साथ केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है. रणवीर ने भी एक्साइटमेंट दिखाते हुए कहा कि मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता यार.
ये भी देखें: Leke Prabhu Ka Naam Song: अपने अंदाज में फिर थिरकते दिखे जोया और टाइगर, केमिस्ट्री ने जीता दिल