दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस समय इटली में हैं और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' (Fighter) की शूटिंग में बिजी हैं.
एक सॉन्ग की शूटिंग के बीच ऋतिक और दीपिका की कुछ तस्वीरें अनलाइन वायरल हुई हैं. जिसमें दोनों अपनी क्रू टीम के साथ खूब एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को दीपिका के फैन पेज ने शेयर की है. तस्वीर में दीपिका, सिद्धार्थ और उनकी पत्नी ममता भाटिया आनंद, कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस और कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं.
वहीं अन्य तस्वीर में दीपिका बाथरोब में दिखाई दे रही हैं. जिसे शेयर करते हुए फैन पेज ने लिखा, 'खूबसूरत और प्रतिभाशाली दीपिका पादुकोण के साथ आपको बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हूं.' फिल्म फाइटर में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं और यह अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ram Charan नंगे पांव पहुंचे मुबंई के सिद्धिविनायक मंदिर, तिलक लगाकर की पूजा अर्चना