दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ के एक साथ 6 पोस्टर्स सामने आए हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांथ चतुर्वेदी काफी क्लोज दिखाई दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म के कुछ नए पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं. वहीं दूसरे पोस्टर्स में अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर्स में दीपिका ने हमे अपने किरदार अलीशा से मिलवाया है.
अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन इसे देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, फिल्म अमेजन प्राइम पर 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही थी.
ये भी देखें - Doctor Strange in the Multiverse of Madness का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!
लेकिन कोविड सिचुएशन के बाद से फिल्म की रिलीज डेट को और आगे बढ़ा दिया गया है. दीपिका पादुकोण की ये फिल्म अब 11 फरवरी को स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.
बता दें फिल्म में दीपिका, सिद्धांत और अनन्या के अलावा धीरज करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिका में हैं.