Deepika First Look: 'प्रोजेक्ट के' (Project K) के निर्माताओं ने 20 जुलाई को अमेरिका में सैन डिएगो कॉमिक कॉन (San Diego Comic Con) में पहली झलक दिखाने से पहले फिल्म से दीपिका पादुकोण (Deepkika Padukone) का पहला लुक जारी किया.
वैजयंती मूवीज ने दीपिका का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'एक उम्मीद जगी है, बेहतर कल के लिए. यह है दीपिका का फर्स्ट लुक, पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 जुलाई को भारत में'
हाल ही में, न्यूयॉर्क (New York) शहर के टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर 'प्रोजेक्ट K' का एक बिलबोर्ड देखा गया जिस पर लिखा था 'पहली झलक 20 जुलाई को'.
इस फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कमल हासन (kamal Haasan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस फिल्म के नाम और प्लॉट को लेकर चल रही चर्चा के बीच फिल्म मेकर्स ने देर रात दीपिका का पोस्टर रिलीज कर दिया है.
'प्रोजेक्ट के' की प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीज़ द्वारा इस पोस्टर को ट्वीट करते ही दीपिका की तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है.
ये भी देखें: The Kapil Sharma के कॉमेडियन Atul Parchure का डॉक्टरों ने किया गलत इलाज, कैंसर से जूझ रहे हैं एक्टर