एक्ट्रेस देबिना बनर्जी(Debina Bonnerjee) और उनके एक्टर पति गुरमीत चौधरी(Gurmeet Choudhary) जल्द ही एक बार फिर पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने अपनी बेटी लियाना के जन्म के सिर्फ चार महीने बाद ही ये गुड न्यूज शेयर की थी. इस बीच गुरमीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देबिना प्रेग्नेंसी में भी डांस करती नजर आ रही हैं.
शेयर किए गए वीडियो में देबिना नारंगी रंग का वन पीस पहने नजर आ रही हैं, जबकि गुरमीत सफेद रंग की टी-शर्ट और पैंट में दिख रहे हैं. दोनों 'ब्रदर लुईस' के गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में देबीना और गुरमीत को पूरी एनर्जी के साथ डांस करते देखा जा सकता है.
वीडियो के कैप्शन में देबीना ने लिखा, 'हम दोनों साथ में हमेशा मैजिक क्रिएट करते हैं'. दोनों का यह डांस वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं
पिछले महीने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गुरमीत ने कहा था कि 'मैं हमेशा चाहता था कि लियाना का एक भाई-बहन हो, जिसके साथ वह बड़ी हो. मुझे लगता है कि जब एक बच्चा दूसरे के साथ बड़ा होता है तो वह कभी अकेला नहीं होता है.
बता दें कि देबिना और गुरमीत ने साल 2011 में शादी की थी. शादी के 11 साल बाद उनकी बेटी लियाना का जन्म हुआ था.
ये भी देखें: Vikram Vedha Trailar: रितिक रोशन और सैफ अली खान एक दूसरे को देते दिखे टक्कर, एक्शन-एक्सप्रेशन का डबल डोज