एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को मिस यूनिवर्स का ताज पहने 21 मई को 28 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस रविवार को अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस सरप्राइज पार्टी का आयोजन उनकी बड़ी बेटी रेनी सेन ने किया था.
एक्ट्रेस ने पार्टी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में उनहोंने लिखा, 'थेंक्यू शोना, इस वंडरफुल सर्प्राइज और यादगार शाम के लिए'. प्यार, हंसी, परिवार और दोस्तों के साथ... यह और बेहतर नहीं हो सकता था'.
पार्टी में सुष्मिता के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl), उनकी 6 महीनें की भतीजी जियाना सेन (Ziana Sen), उनके भाई राजीव सेन और चारू ओसापा भी शामिल हुए.
सुष्मिता ने सबके साथ भी कुछ और फोटोज शेयर की है जिसमें जियाना संग सुष्मिता की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है.
फोटोज को शेयर कर एकट्रेस ने लिखा,'बुआ की जान', 'जियाना सेन अपनी बुआ को मिस यूनिवर्स के 28 साल पूरे होने की शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर आईं. शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैंने परिवार, दोस्तों और आप सभी के साथ यह दिन सेलिब्रेट किया. 28 साल और प्यार अभी भी जारी है!'
सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. इसके दो साल बाद उन्होंने फिल्म 'दस्तक' (dastak) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. सुष्मिता को आखिरी बार क्राइम-थ्रिलर वेब सिरीज 'आर्या 2' (Arya 2) में देखा गया था.
ये भी देखें : Cannes 2022 से Nargis Fakhri का लुक आया सामने, पिंक ब्लश गाउन पहने रेड कार्पेट पर आईं नजर