Darshan Case: रेणुका स्वामी हत्याकांड में एक्टर दर्शन थूगुदीपा जांच के दायरे में पुलिस हिरासत में हैं. अब इस मामले में पहली बार कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि, 'पीड़ित रेनुका स्वामी की पत्नी और उनके होने वाले बच्चे को न्याय मिलना चाहिए.'
इंडिया टुडे से बात करते हुए किच्चा सुदीप ने कहा, 'हमें सिर्फ़ वही पता है जो मीडिया हमें दिखा रहा है क्योंकि हम जानकारी लेने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि मीडिया और पुलिस सच्चाई को उजागर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'उस परिवार को न्याय मिलना चाहिए. उस लड़की को न्याय मिलना चाहिए. सड़कों पर मरने वाली रेणुका स्वामी को न्याय मिलना चाहिए. उसके होने वाले बच्चे को न्याय मिलना चाहिए. सभी को न्याय पर भरोसा होना चाहिए और इस मामले में न्याय मिलना चाहिए.'
दर्शन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम कर दिया है. किच्चा सुदीप ने कहा, 'हर किसी की संवेदना उस परिवार के साथ है. माहौल ठीक नहीं लग रहा है. फिल्म इंडस्ट्री को न्याय मिलना चाहिए. सारा दोष फिल्म इंडस्ट्री पर मढ़ा जा रहा है. इंडस्ट्री को क्लीन चिट की जरूरत है. इसमें कई कलाकार शामिल हैं. सिनेमा सिर्फ एक या दो लोगों का नहीं है.। अगर दोषी को सजा मिले तो फिल्म इंडस्ट्री को राहत मिलेगी.'
आपको बता दें कि दर्शन इन दिनों बेंगलुरु के रहने वाले अपने फैन रेनुका स्वामी की हत्या के आरोप में जेल में हैं. 11 जून को उन्हें और उनकी को-स्टार रह चुकीं पवित्रा गौड़ा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 47 साल के दर्शन, कन्नड़ सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें 9 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
ये भी देखिए: AbRam: दोस्त की बर्थडे पार्टी में अबराम का जलवा, किंग खान के लाडले ने फैंस लुटा दिल