कन्नड़ एक्टर दर्शन (Darshan), रेणुकास्वामी हत्याकांड को लेकर फंसते नजर आ रहे हैं. फैन की हत्या के मामले में एक्टर और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब खबर आ रही है कि आरोपियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने की कोशिश की है, ताकि दर्शन के खिलाफ हत्या का आरोप हटाया जा सके.
पोस्टमार्टम करने वाले अधिकारियों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि मौत को एक नया मोड़ देने के लिए कहा गया था. उसे बोला गया था कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने से हुई है, इस तरह से रिपोर्ट तैयार कर की जाए और ऐसा करने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत मिले टॉर्चर, शॉक और ब्लीडिंग होने के कारण हुई है. जांच में पता चला है कि रेणुकास्वामी दर्शन के बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को अपमानजनक मैसेज भेजा था. पीड़िता का रिपोर्ट्स के मुताबिक अपहरण कर लिया गया था और उसे बेंगलुरु लाया गया. एक शेड में रखा गया और वहां उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पीड़ित के शरीर पर चार फ्रैक्चर समेत 15 चोटों के निशान थे. पीड़ित का सिर शेड में एक मिनी ट्रक से टकराया गया था. शव के सिर, पेट, छाती और अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं.
आपको बता दें कि एक्टर दर्शन तुगुदीपा की कर्नाटक में अच्छी खासी फैन-फोलोइंग हैं. लोग उसे कॉपी करते हैं, उसकी तरह चलने बोलने की कोशिश करते हैं. कर्नाटक के ही चित्रदुर्ग का रहने वाला रेणुका स्वामी भी उन्हीं लोगों में से एक था, जो दर्शन को बेइंतहा चाहता था. यानी एक डाई-हार्ड फैन. लेकिन अपने हीरो के लिए उसकी ये दीवानगी ही उसकी मौत की वजह बन गई.
ये भी देखिए: Chandu Champion Box Office Day 1: Kartik Aaryan ने मेकर्स के जेब किए गर्म, पहले दिन हुई बेहतरीन शुरूआत