कन्नड़ फिल्म एक्टर दर्शन (Darshan) ने चप्पल से किए गए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. ये हमला एक्टर पर कर्नाटक के होस्पेट में 18 दिसंबर को फिल्म 'क्रांति' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान किया गया था. उन्होंने एक्टर किच्छा सुदीप (Kiccha Sudeep) और उन लोगों का ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है जो उस समय न्याय के लिए उनके साथ खड़े थे.
दर्शन ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'ऐसी घटनाएं इंसान को कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाती हैं. इसी तरह के उदाहरण हमने अपनी कन्नड़ भूमि में देखे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सभी दोस्तों और एक्टर को धन्यवाद जो इस समय न्याय के लिए खड़े हुए.'
दर्शन ने आगे कहा, 'उन लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने इस घटना को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश की. मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि इसे बिगाड़ने वाले सौ लोग होंगे तो हमारे लाखों सेलेब्रिटी होंगे. यह गुलाम आपके प्यार का हमेशा ऋणी रहेगा.'
Oscar में जाएगी Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara', होम्बले के फाउंडर ने की इस बात की पुष्टि
एक अलग ट्वीट में दर्शन ने किच्छा सुदीप का उनके लिए स्टैंड लेने पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि, 'आपकी प्यारी लाइन्स के लिए धन्यवाद, किच्चा सुदीप.'
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप दर्शन के समर्थन में सामने आए थे और उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा बयान दिया था. सुदीप ने इसे 'बहुत परेशान करने वाला' कहकर इस घटना की कड़ी निंदा की.
ये भी देखिए: 'Last Film Show' के ऑस्कर 2023 शॉर्टलिस्ट में आने के बाद FFI के जूरी मेंबर ने कही ये बात