रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो 'डांस दीवाने जूनियर' (Dance Deewane Juniours) शो का है. जहां दोनों ने स्टेज पर 'गर्मी' सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. इस जोड़ी की ये डांस परफॉर्मेंस खूब पसंद की जा रही है.
रणवीर सिंह इस वक्त अपनी आने वाली (Jayeshbhai Jordaar) के प्रोमोशन में बिजी हैं. जिसके चलते वो डांसिंग शो में आए थे.
ये भी देखें : फिल्म Janhit Mein Jaari का ट्रेलर हुआ रिलीज, नुसरत भरूचा ने हंसी मजाक में दिया सोशल मैसेज
इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में नोरा-रणवीर रैपर बादशाह के साथ 'जयेशभाई जोरदार' के 'फायरक्रैकर' सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार 13 मई को रिलीज होगी.