सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' (Dabangg) फैंस को खूब पसंद आई. इस फिल्म में एक्टर को चुलबुल पांडे के रोल में बेहद पसंद किया गया. इस फिल्म की सफलता के बाद इसके 2 पार्ट और रिलीज हुए. जिसके बाद अब 'दबंग 4' का ऐलान किया गया हैं.
फिल्म के डारेक्टर अरबाज खान ने पिंक पिला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जल्द ही वो और सलमान खान 'दबंग 4' (Dabangg 4) शुरु करने वाले है, हालांकि कुछ अधूरे प्रोजेक्ट के अग्रीमेंट की वजह से वह आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं.'
अरबाज ने आगे बताया कि 'हम दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं. 'दबंग 4' हमारी पाइपलाइन में है. 'दबंग 3' और 'दबंग 4' के बीच का समय ज्यादा लंबा नहीं होगा. ये प्रोजेक्ट हम दोनों के ही बेहद करीब है. हम इस प्रोजेक्ट पर बड़े प्यार और लगन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अरबाज खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'तनाव' (Tanaav) के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं. ये सीरीज 11 नवंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी.
ये भी देखें: Varun Dhawan ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए किया ट्वीट, बताए Vestibular Hypofunction से ठीक होने के उपाय