फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) बॉलीवुड के मशहूर कपल में से एक हैं. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अक्सर मजेदार पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. 'भाग मिल्खा भाग' एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी शिबानी और उनकी बहन अनुषा (Anusha Dandekar) के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में तीनों ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में फरहान ने लिखा, 'वीडियो सब कुछ बयां कर देता है.' फरहान की पोस्ट पर अनुषा दांडेकर ने कमेंट किया, 'हाहाहा तुम लोग बहुत मतलबी हो.' फैंस को तीनों का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंध गए थे. फरहान अख्तर के काम की बात करें तो वो फिल्म 'जी ले जरा' से निर्देशन की दुनिया में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इस फिल्म में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 'जी ले जरा' फिल्म के अगले साल फ्लोर पर आने की उम्मीद है.
ये भी देखें : Raju Srivastava की सेहत के बारे में पत्नी ने दी जानकारी, कहा-उनकी हालत स्थिर, डॉक्टर कर रहे बेहतर इलाज