Fans celebrated the release of 'Jawan': शाहरुख खान की मच अवेटिड फिल्म 'जवान' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म का क्रेज देखते ही बन रहा है. किंग खान की फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस फिल्म की रिलीज का जबरदस्त जश्न मना रहे हैं. मुंबई के गेईटी सिनेमा के बाहर सुबह 6 बजे का शो शुरू होते ही फैंस ने 'जवान' की रिलीज का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जहां फैंस खुशी से झूमते नजर आए सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
किंग खान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सैकड़ो की तादाद मे लोग पहुंचे. किंग खान ने भी सोशल मीडिया पर फैंस का जश्न मनानते हुए वीडियो शेयर किया है. इस दौरान कईं फैंस ने 'जवान' लिखी और शाहरुख की तस्वीर वाली टी-शर्ट्स पहने भी नजर आए तो कई लोगों ने 'जवान' लिखे बैनर्स हाथ में उठा रखे थे.
मुंबई के आइकॉनिक सिनेमाघर गेइटी के पिछले 50 साल के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म (जवान) का सुबह 6.00 बजे का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखा गया है. गेईटी सिनेमा में सुबह 6.00 बजे के शो का आयोजन शाहरुख खान के फैन क्लब 'SRK यूनिवर्स' की ओर से किया गया है.
एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है. जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा भी अहर रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.
ये भी देखें : 'Jawan' screening: स्टाइल में पहुंचे Shah Rukh Khan, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और सुहाना खान भी हुईं शामिल