फिल्म 'क्रू' (Crew) का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस टीजर में करीना कपूर Kareena Kapoor) , तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एयर होस्टेस के रोल में काफी जबरदस्त लग रही है. इस फिल्म में दलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा का स्पेशल अपीयरेंस भी है.
टीजर की शुरुआत में जहां तीनों एक्ट्रेस काम के लिए तैयार दिखती है, वहीं धीरे-धीरे अपने काम से परेशान बी नजर आती है. इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. फिल्म इसी साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दर्शकों को पहले ही जबरदस्त फर्स्ट पोस्टर में पावर हाउस परफॉर्मर तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन की झलक मिल चुकी है. ऐसे में अब दर्शक इस कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर को देखने के लिए बेकरार थे और इसी बीच फिल्म का टीजर सभी के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
टीज़र में तीन एयर होस्टेस की कहानी नजर आ रही है. जो 'रिस्क इट', 'स्टील इट', 'फेक इट' के साथ खूबसूरती का जाल बिछाती हैं. डायलॉग्स हर फ्रेम में ह्यूमर, मस्ती भरे बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, यह मजेदार फ्लाइट एडवेंचर जैसी लग रही है.
फेमस गाना चोली के पीछे क्या है का एक बार फिर नया वर्जन इस फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म में इस गाने को बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह भी इस्तेमाल किया गया, दर्शकों को बांधे रखने का काम कर रहा है.
ये भी देखें: Article 370 Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन फिल्म ने जीत लिया लोगों का दिल, तोड़ा ये रिकॉर्ड