साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) हाल में ही अपने गुरु और एक्टर विजयकांत के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जहां उनके ऊपर किसी ने चप्पल से अटैक किया था. अब मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर की है. ये शिकायत एक्टर के फैंस क्लब विजय मक्कल इयक्कम के साउथ चेन्नई जिला प्रमुख के अप्पनु ने कोयम्बेडु पुलिस में दर्ज कराई है.
शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले में दोषी व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई है. शिकायत में उन्होंने लिखा कि उनकी इस हरकत से विजय के फैंस परेशान हैं. उन्होंने पुलिस से उस व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है.
28 दिसंबर को विजयकांत के अंतिम संस्कार में आने पर विजय भावुक हो गए थे. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने उनकी पत्नी और दो बेटों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी. अंतिम दर्शन करने के बाद विजय अपनी कार की ओर बढ़े, जहां फैंस ने उन्हें घेर लिया और एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चप्पल फेंक दी. हालांकि, इससे वो बाल-बाल बच गए. बता दें कि 29 दिसंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विजयकांत का अंतिम संस्कार किया गया था.
ये भी देखिए: Sidharth Malhotra की 'Yodha' में नजर आएंगे Tanuj Virwani, फिल्म को लेकर किया ये बड़ा खुलासा