सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) का टीजर उनके 57वें बर्थडे पर बुधवार को रिलीज गया. एक तरफ जहां टीजर को खूब तारीफ मिल रही है, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर इसके VFX की तुलना 2018 में आई प्रभास की फिल्म 'साहो' (saaho) से की जा रही है.
दरअसल, रिलीज हुए 'पठान' के टीजर में एक खास सीन है, जिसमें शाहरुख फैंसी जेटपैक की मदद से उड़ते नजर आ रहे हैं. सीन का फोकस जमीन पर है और शाहरुख खान काफी धुंधले दिखाई दे रहे हैं. इस सीन की तुलना कई लोग 2018 में आई प्रभास की फिल्म 'साहो' के ऐसे ही सीन से कर रहे हैं. लोग यहीं नहीं रुके उन्होने फिल्म की तुलना हॉलीवुड की भीड़-भाड़ वाली बी-ग्रेड वाली फिल्म से भी कर दी.
Akshay Kumar का मराठी डेब्यू, महेश मांजरेकर की फिल्म में निभाएंगे Shivaji Maharaj का रोल
शाहरुख खान की 'पठान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Kareena Kapoor बेटे Jehangir के साथ लंदन में वक्त बिताती नजर आईं, तस्वीरें वायरल