भारत पे के कोफाउंडर और शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर को आज हर कोई जानता है. शो में उनके अंदाज ने उन्हें हर जगह पहतान दिलाई. उनका एक शब्द एक शब्द 'औकाद' भी इतना हिट हुआ कि इस पर कई मीम्स भी बने. हाल में ही कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने अपने शो प्रिटी गुड में अशनीर को लेकर कटाक्ष किया था.
दरअसल, शो में उन्होंने कहा कि, टीवी पर लोग टैलेंट दिखाने जाते हैं, ये औकाद दिखाकर आ गए. उसके बाद उन्होंने कहा कि, अपनी ही कंपनी से कैन निकाला जाता है? शो में फिर आगे उन्होंने अशनीर ग्रोवर का खूब मजाक बनाया, जिसे लेकर उन्हें शार्क टैंक फेम की ओर से लीगल कारवाई करने की चेतावनी दी गई.
हालांकि, इसके बाद शो के यूट्यूब चैनल से वीडियो को हटा लिया गया है, जिसे लेकर आशीष सोलंकी ने कहा कि, केस लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं और जो लोग पावर में हैं, वो अभी रोस्ट होने के लिए तैयार नहीं हैं. कॉमेडियन के इस बयान के बाद अशनीर ग्रोवर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी देखिए: Swatantra Veer Savarkar: OTT पर आ रही है रणदीप हुड्डा स्टारर बायोपिक, जानिए कब और कहां?