एक टेलीविजन शो में खराब मिमिक्री किए जाने पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद, कॉमेडियन ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स से माफी मांगी है. करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था कि उन्हें अपना मिमिक्री एक्ट बेहद खराब लगा, दुख हुआ देखकर. करण की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए केतन सिंह ने खेद व्यक्त किया और जौहर से माफी मांगी. केतन सिंह ने कहा कि उनका इरादा उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था.
जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक कॉमेडियन द्वारा की गई उनकी मिमिक्री पर निराशा व्यक्त की. फिल्म निर्माता ने अपने पोस्ट में टेलीविजन चैनल या कॉमेडियन का नाम नहीं लिया. उन्होंने लिखा, मैं बैठा हुआ था और अपनी मां के साथ टेलिविजन देख रहा था. मैंने एक रिएलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो कि तथाकथित रिस्पेक्टेबल चैनल पर आता है. एक कॉमिक आर्टिस्ट मेरी बड़ी बुरी तरह से मिमिक्री कर रहा है. मैं ऐसा ट्रोल्स से उम्मीद कर सकता हूं या फिर उन लोगों से जो अपना चेहरा छुपा कर, नाम छुपा कर कुछ भी कहते हैं. लेकिन जब वो लोग जो अपनी ही इंडस्ट्री से हैं, आपका मजाक उड़ाते हैं. वो ऐसे इंसान का जो लगभग 25 साल से ऊपर से इस इंडस्ट्री का हिस्सा है. आपका हावभाव दर्शाता है. दिखाता है कि कैसे वक्त में जी रहे हैं हम. अब ये मुझे गुस्सा नहीं दिलाता है, बल्कि ये मुझे दुख देता है.
जौहर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केतन सिंह ने खेद जताया और जौहर से माफी मांगी. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कॉमेडियन ने कहा कि उनका इरादा करण जौहर को ठेस पहुंचाना नहीं था.
उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मैं करण (जौहर) सर से माफी मांगना चाहूंगा. मैं चाहे जो भी अभिनय करूं. मैं कॉफी शो में करण जौहर को बहुत देखता हूं, मैं उनके काम का फैन हूं. मैंने उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 5 से 6 बार देखी है.मैं उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा फैन हूं, अगर मेरे कामों से उन्हें ठेस पहुंचती है, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं .दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अगर मैंने कुछ ज्यादा कर दिया, तो मैं उनसे माफ़ी मांगना चाहूँगा.'
कॉमेडियन ने आगे कहा कि जौहर ने शायद पूरा एपिसोड नहीं देखा और केतन ने कहा कि वह एपिसोड देखने के बाद लोगों का और करण जौहर का रिएक्शन देखना चाहेंगे.
ये भी देखें: Kalki 2898AD फिल्म के लिए एक्साइटेड Rana Daggubati, कहा- भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग कल्कि...